मोहल्ले में मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र। 

सेवा में, 

स्वास्थ्य अधिकारी, 

दिल्ली नगर निगम, 

दिल्ली 110006 

विषय : मोहल्ले में मच्छरों के प्रकोप के समाधान हेतु। 

महोदय, 

नम्र निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में अत्यधिक गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। सफ़ाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते। नालियों में और बाहर कूड़ा पड़ा रहता है। कूड़े से नालियों का पानी रुका रहता है और सड़क पर भी फैल जाता है। रुके हुए पानी में मच्छर पैदा होते हैं। बदबू से बुरा हाल है। 

मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया और डेंगू फैल रहा है। रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है और इस एक महीने में ही मलेरिया से तीन व्यक्तियों की जान जा चुकी है। मोहल्ले के सफ़ाई कर्मचारियों एवं उनके ठेकेदार से हमने कई बार शिकायत की किंतु कोई लाभ नहीं हुआ। हमें ज्ञात हुआ है कि ठेकेदार रजिस्टर पर कर्मचारियों के हस्ताक्षर ले लेता है और काम नहीं करवाता। 

आपसे अनुरोध है कि आप समस्या की गंभीरता को देखते हुए शीघ्रातिशीघ्र मोहल्ले की गंदगी साफ़ करवाने का प्रबंध करें जिससे हम इस प्रकोप से बच सकें। 

धन्यवाद 

भवदीय 

राजेश सहाय 

2014 परांठे वाली गली 

दिल्ली 110006 

दिनांक 24 अगस्त, 2014