टेलीफ़ोन की लाइन में गड़बड़ी की शिकायत के लिए पत्र। 

सेवा में, 

मुख्य अभियंता, 

टेलीफ़ोन विभाग, 

वसंत विहार, 

नई दिल्ली 110070

विषय-टेलीफ़ोन लाइन में गड़बड़ी की शिकायत।

महोदय,

मैं विहार के 'ए' ब्लॉक के मकान नंबर 12 का निवासी हूँ। पिछले एक महीने से हमारी टेलीफ़ोन लाइन ठीक नहीं है। बर की आवाज़ इतनी अधिक आती रहती है कि बोलने वाले की बात सुनना तक कठिन हो जाता है। लाइनमैन ने बताया टेलीफ़ोन का तार पुराना हो चुका है। नया बदलवाने की बात कहकर वह चला गया। बार-बार शिकायत करने पर भी तार अभी तक नहीं बदला गया है।

कृपया आप स्वयं इस ओर ध्यान दें तथा संबंधित कर्मचारी को तार बदलने का आदेश दें। 

आशा है आप हमारी परेशानी को समझकर शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद 

भवदीय 

दीपक नरूला, 

मकान नंबर-12, 

वसंत विहार, 

नई दिल्ली 110070 

दिनांक : 11 मार्च, 2014