समय पर राशन न मिलने की शिकायत करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र।
प्रेषक
हिमांशु वर्मा
3/4 राणा प्रताप बाग
दिल्ली
6 मई 20.......
सेवा में
आपूर्ति अधिकारी
उत्तरी दिल्ली
विषय : राशन आपूर्ति संबंधी शिकायत।
महोदय,
मैं राणा प्रताप बाग का निवासी हैं। मेरा राशनकार्ड संख्या 336452 है तथा हमारे क्षेत्र की उचित दर दुकान की संख्या 320 है। सरकार द्वारा प्राप्त सविधा से हम पिछले दो माह से वंचित हैं। हफ़्तों दुकान बंद रहती है या 'स्टॉक खतम' का बोर्ड लटका रहता है। कभी सौभाग्य से दुकान खली मिलती है तो चावल, चीनी, गेहूँ की पूरी मात्रा नहीं दी जाती है। मेरे परिवार में चार वयस्क और तीन बच्चे हैं। हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि बाजार से खरीद सकें।
तीन माह पहले तक दुकान पर मालिक बनवारी लाल बैठता था। उसका देहान्त हो जाने के बाद उसका बेटा चमनलाल बैठता है। हमें ज्ञात हुआ है कि वह राशन के माल की हेराफेरी करता है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इस विषय में छान-बीन करके हमें परेशानी से मुक्त कराएँ।
धन्यवाद
भवदीय
हिमांशु वर्मा










0 Comments