आपके क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी को पत्र।
प्रेषक
शुभेंदु गुहा
255, लाडो सराय
नई दिल्ली
10 नवंबर 20....
प्रतिष्ठा में
जिला अधिकारी
तीस हज़ारी
दिल्ली
महोदय,
विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में अवैध-निर्माण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यह क्षेत्र पहले ही तंग गलियों वाला है, उस पर दो मंजिला मकानों पर दो और मंज़िलें बना लेने तथा नीचे दुकानों को आगे 6-7 फ़ीट तक बढ़ा देने से हम निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। सामने के मकानों की धूप रुक गई है। दिन में भी गलियों में अंधकार छाया रहता है। यहाँ के प्रायः सभी मकान लगभग 60-70 वर्ष पुराने हैं, उनपर दो और मंज़िलें बढ़ा देने से उनके गिरने का खतरा बना रहता है। अवैध निर्माण की शिकायत हमने दिल्ली नगर-निगम एवं थानाध्यक्ष को भी की थी किंतु उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। भवन-निर्माता उनकी मुट्ठी गर्म करके अपना काम जारी रखे हुए हैं। क्षेत्र के निवासी अत्यंत परेशान है। विवश होकर हम इसकी सूचना आप तक पहुँचा रहे हैं। आशा है आप शीघ्रातिशीघ्र इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
शुभेंदु गुहा
0 Comments