बस में छूटे सामान का पता लगाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम के प्रबंधक को पत्र।
प्रेषक
आशीष सिन्हा
6/7 ग्रीनपार्क
नई दिल्ली
दिनांक : 18.3.2014
प्रतिष्ठा में
प्रबंधक
दिल्ली परिवहन निगम
नई दिल्ली
विषय : बस रूट नंबर 302 में सामान छूटने के संबंध में पत्र।
मान्यवर,
कल रात दिनांक 17.3.2014 को 9 बजे मैं बस के रूट नंबर 302 से ग्रीन पार्क से लाल किले आया था। मेरे पास एक ब्रीफ़केस और एक थैला था। बस में भीड़ बहुत अधिक थी। उतरते समय धक्का-मुक्की में मेरा थैला मेरे हाथ से कब छूट गया, मुझे पता ही नहीं चला। मेरे नीचे उतरते ही बस चली गई। वह बस महरौली से मोरी गेट जाती है। मैं तुरंत ऑटो करके मोरी गेट के स्टॉप पर पहुँचा. किंतु न बस खोज पाया और न ही किसी से थैले की कोई सूचना प्राप्त हुई।
उस थैले में मेरे बहुत आवश्यक कागजात एवं मूल्यवान पुस्तकें हैं। कृपया आप उसे ढूँढ़ निकालने का प्रयत्न करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहँगा। यदि थैला मिल जाए तो कृपया ऊपर लिखे गए पते पर भिजवाने का कष्ट करें अथवा मो० 9999839547 मो सूचित कर दें, मैं स्वयं आकर थैला ले जाऊँगा।
धन्यवाद
भवदीय
आशीष सिन्हा
0 Comments