बस अड्डे की अव्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षण हेतु समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। प्रतिष्ठा में
संपादक
हिंदुस्तान
बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग
दिल्ली
विषय : 'मेल बॉक्स' स्तंभ द्वारा आनंद विहार की बस व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु विचार। महोदय,
कृपया निम्नलिखित विचार आप अपने समाचार पत्र के 'मेल बॉक्स' स्तंभ में शीघ्रातिशीघ्र छापने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीया
उषा बहादुर
संलग्न : स्तंभ हेतु पत्र
आनंद विहार में बसों की अव्यवस्था
आनंद विहार बस अड़े से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। लेकिन आजकल इस बस अड्डे पर अव्यवस्था का आलम छाया हआ है। बसें आनंद विहार बस स्टैंड पर न रुककर वहाँ रुकती हैं, जहाँ से बसें बाहर निकलती हैं। इससे यात्रा। असमंजस में पड़ जाते हैं कि बस स्टैंड पर रुकें या वहाँ, जहाँ से बसें बाहर निकलती हैं? बसों की ऐसी अव्यवस्था के कारण। जाम लगने की आशंका भी बढ़ जाती है। दिल्ली सरकार को इस बस अड्डे की व्यवस्था बेहतर बनानी चाहिए। यात्रियों की सुविधा के लिए तो यह ज़रूरी है ही, इस अव्यवस्था से राज्य प्रशासन की छवि भी खराब हो रही है।
उषा बहादुर,
आनंद विहार,
नई दिल्ली
0 Comments