दिल्ली में पेयजल की आपर्ति की कमी की ओर आधिकारियों तथा जनता का ध्यान खींचते हुए 'दैनिक जागरण' के संपादक को पत्र लिखिए। 

प्रेषक

नरेशचंद्र

3321 डी-3, संगम विहार 

नई दिल्ली 

दिनांक : 30.3.2014 

सेवा में 

संपादक 

दैनिक जागरण 

नई दिल्ली 

विषयः पेजलय की आपूर्ति हेतु 'पाठकनामा' स्तंभ के लिए पत्र। 

महोदय, 

मैं दिल्ली का जागरूक नागरिक होने के नाते समय रहते दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों तथा जनता का ध्यान पेयजल के गहराते संकट की ओर दिलाना चाहता हूँ। कृपया मेरे विचारों को अपने समाचार-पत्र में छापकर इस समस्या के हल में अपना योगदान दें।

धन्यवाद 

भवदीय 

नरेशचंद्र 

संलग्न : प्रकाशन हेतु पत्र


'बूंद-बूंद को तरसती दिल्ली' 

पिछले वर्ष गरमियों में दिल्लीवासियों को पेयजल के गंभीर संकट से गुज़रना पड़ा था। अधिकारियों की काफ़ी मेहनत मशक्कत के बाद भी लोग बूंद-बूंद के लिए तरस गए थे। इस बार फिर गरमियाँ आने को हैं। मैं नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से निवेदन करना चाहता हैं। कि वे समय रहते पेयजल के अन्य वैकल्पिक उपायों का प्रबंध कर लें। पड़ोसी राज्यों से इस विषय में अनुबंध कर लें। कहीं ऐसा न हो कि गरमियों में जल-संकट आ पड़ने पर दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्य सरकारों को कोसती रह जाए और लोग फिर से त्राहि-त्राहि कर उठे। 

नरेशचंद्र