जालंधर से प्रकाशित पंजाब केसरी के संपादक को पत्र लिखिए, जिसमें प्रदूषण की समस्या के प्रति चिंता प्रकट की गई हो।
प्रेषक
विकास गुप्ता
2012, ओखला
नई दिल्ली
दिनांक : 30.9.2014
सेवा में
संपादक
दैनिक 'पंजाब केसरी'
जालंधर
विषय : प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति पर विचार।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र 'पंजाब केसरी' के माध्यम से अपने क्षेत्र में प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति की ओर सरकार तथा दूसरे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ।
आशा है कि आप इसकी गंभीरता पर ध्यान देते हुए अवश्य अपने पत्र में प्रकाशित करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
विकास गुप्ता
संलग्न : प्रकाशन हेतु पत्र
कहाँ जाकर साँस लें?
ओखला क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है, यहाँ पर्यावरण प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। इस क्षेत्र में कई फ़ैक्टरियाँ हैं। कल-कारखानों से निकले विषैले धुएँ तथा मोटर गाड़ियों के दूषित धुएँ के कारण वायु-प्रदूषण बढ़ रहा है। इसी प्रकार जल-प्रदूषण, ध्वनिप्रदूषण तथा भू-प्रदूषण के परिणाम भी बहुत भयंकर हो गए हैं। इन सब प्रदूषणों के कारण हमारा जीना कठिन हो गया है। नित्य नए रोग उत्पन्न होने लगे हैं।
प्रदूषण के कारण हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण के प्रति यह चिंता सभी की है। संबद्ध अधिकारी समय रहते कुछ ठोस कदम उठाएँअन्यथा बताएँ कि हम कहाँ जाकर साँस लें।
विकास गुप्ता
0 Comments