दनिक जागरण, पंजाब के पाठकनामा' स्तंभ में प्रकाशनार्थ एक पत्र लिखिए, जिसमें जल भराव और मच्छरों की समस्या के प्रति प्रशासन का ध्यान खींचा गया हो। 

प्रेषक 

दिवाकर राना 

24/6 मसूदपुर, नई दिल्ली 

दिनांक : 24.6.2014

सेवा में 

मुख्य संपादक

दैनिक जागरण

पंजाब

विषय : गंदगी और मच्छरों की समस्या हेतु 'पाठकनामा' स्तंभ के लिए विचार। 

महोदय, 

मैं अपने मोहल्ले की स्चछता के प्रति प्रशासन का ध्यान दिलाने हेतु आपके समाचार-पत्र के स्थायी स्तंभ 'पाठकनामा' में ये विचार प्रकाशित कराना चाहता हूँ। कृपया इन्हें प्रकाशित कर कृतार्थ करें। 

धन्यवाद 

भवदीय 

दिवाकर राना 

मसूदपुर मोहल्ला समिति 

नई दिल्ली 

दिनांक : 15 जुलाई 20..... 

संलग्न : स्तंभ में प्रकाशन हेतु विचार


मच्छरों का उत्पात 

मैं प्रशासन का ध्यान मच्छरों के प्रकोप की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। पूरे विश्वास नगर में आजकल बढ़ते मच्छरों का भयंकर उत्पात छाया हुआ है। मच्छरों के कारण घर-घर में मलेरिया फैला हुआ है। प्रायः सभी घरों में मलेरिया का कोई-न-कोई रोगी मिल जाएगा। इन मच्छरों के कारण स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। 

हमारे क्षेत्र में मच्छरों की अधिकता का सबसे बड़ा कारण है-जगह-जगह इकट्ठा हुआ पानी और गली-मोहल्लों में फैली चौडी-चौडी नंगी नालियाँ। मोहल्ले के जमादार सफ़ाई की ओर ध्यान नहीं देते। लोग भी अपने घरों के गंदे जल को बाहर यूँ ही बहने देते हैं, जिससे मार्गों में पड़े गड्ढे भर जाते हैं। 

नगर पालिका से हम लोगों ने मिलकर कई बार निवेदन किया है कि हमारे क्षेत्र में जगह-जगह इकट्ठे हुए पानी को निकलवा दिया जाए, जिससे मच्छरों का मुख्य अड्डा समाप्त हो जाए, किंतु इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। नगर पालिका के सफ़ाई कर्मचारी कई महीनों में एक-दो बार ही आते हैं। 

मैं मसूदपुर के निवासियों की ओर से प्रशासन से साग्रह प्रार्थना करता हूँ कि मच्छरों को समाप्त करने के लिए घरों में मच्छरनाशक दवाई छिड़कने की व्यवस्था की जाए। मलेरिया से बचने के लिए कुनीन बाँटने की व्यवस्था की जाए तथा पूरे क्षेत्र की सफ़ाई के लिए अविलंब ठोस कदम उठाए जाएँ। 

दिवाकर राना