निर्धन एवं पढ़ाई में पिछड़ गए विद्यार्थियों के लिए छुट्टी के बाद अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था हेतु।
सेवा में
प्रधानाचार्या
सनातन धर्म पब्लिक स्कूल
पीतुमपुर
नई दिल्ली
विषय: निर्धन एवं पढ़ाई में पिछड़ गए विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का अनुरोध
माननीय महोदया,
विनम्रतापूर्वक आपसे निवेदन है कि हम जैसे निर्धन एवं पढ़ाई में पिछड़े विद्यार्थियों को अतिरिक्त पढ़ाई की आवश्यकता महसूस
हम धनी सहपाठियों की भाँति टयशन नहीं ले पाते। आपको विदित है कि हमारी गणित एवं हिंदी की अध्यापिकाएँ लंबी पर गई थीं और पाठ्यक्रम का एक बड़ा भाग हमें स्वयं करना था। आर्थिक कठिनाई के कारण कक्षा के लगभग बारह छात्र न नहीं ले पाए इसीलिए पाठयक्रम का वह भाग हमें ठीक से समझ नहीं आया। हमारी कक्षा के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं या को भी इस समस्या से जूझना पड़ता है। वार्षिक परीक्षाएँ निकट होने से हम चिंतित हैं।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि छुट्टी के बाद हम जैसे विद्यार्थियों के लिए आप अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था कराएँ। हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अनन्त सहाय
कक्षा: दशम् 'सी'
दिनांक: 11 फरवरी 2014
0 Comments