विद्यालय में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 

सेवा में 

प्रधानाचार्य 

ग्रीन फ़ील्ड पब्लिक स्कूल 

सफ़दरजंग एन्क्लेव 

नई दिल्ली 

विषय : विद्यालय में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 

माननीय महोदय, 

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में कैंटीन की सुविधा न होने से हम विद्यार्थियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। कभी कभी हम टिफ़िन घर भूल आते हैं अथवा माँ की बीमारी के कारण नहीं ला पाते हैं। जब मैच अथवा किसी कार्यक्रम की तैयारी के लिए हमें छुट्टी के बाद भी रुकना पड़ता है तब कैंटीन का अभाव बहुत खलता है। भूख लगने पर जब कुछ भी खाने को उपलब्ध न हो तो पढ़ाई या किसी अन्य गतिविधि में एकाग्रता से मन लगाना संभव नहीं हो पाता। 

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप विद्यालय में कैंटीन की सुविधा प्रदान करने का शीघ्रातिशीघ्र प्रबंध करें। 

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

अभिनंदन बनर्जी 

अध्यक्ष 

छात्र समिति 

12 अप्रैल 20..