आप स्वयं को विद्यालय की मंत्री परिषद के हिंदी प्रतिनिधि मानते हुए किसी महाविद्यालय के वरिष्ठ हिंदी प्रध्यापक को अपने विद्यालय में होने वाली अंतरविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अध्यक्ष-पद स्वीकार ने की प्रार्थना करते हुए पत्र लिखिए।


प्रतिष्ठा में,

डॉ० हरीश नवल 

वरिष्ठ हिंदी प्राध्यापक 

हिंदू कॉलेज 

नई दिल्ली 

विषय : अंतरविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अध्यक्ष पद स्वीकृति हेतु। 

माननीय महोदय, 

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में अंतरविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अध्यक्ष पद के लिए आप सादर आमंत्रित है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय ज्वलंत एवं सामयिक है- "सदन की सम्मति में आज हिंदी का अस्तित्व संकट में है" प्रतियोगिता दिनांक 24 जुलाई 20.. को प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी। आप जैसे उच्चकोटि के विचारक, व्यंग्य लेखक का अध्यक्षपद स्वीकार करना हमारा परम सौभाग्य होगा। यह निमंत्रण मैं विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रायोजक हिंदीविभाग की ओर से प्रेषित कर रही हूँ। कृपया शीघ्रातिशीघ्र पत्र द्वारा अपने आने की स्वीकृति प्रेषित करें। 

धन्यवाद 

प्रेषक 

करुणा शुक्ला 

हिंदी प्रतिनिधि 

बिरला विद्या निकेतन 

पुष्प विहार 

नई दिल्ली 

दिनांक : 9 जुलाई, 20.... 

दूरभाष : 26534241