किसी निजी विद्यालय में प्राइमरी शिक्षक-पद हेतु। 

प्रधानाचार्य 

सूरजमल पब्लिक स्कूल 

शाहगंज 

कानपुर 

विषय : प्राइमरी शिक्षक पद हेतु 

महोदय, 

दिनांक 11 फरवरी के 'हिंदुस्तान' समाचार-पत्र में आपके द्वारा विज्ञापित प्राइमरी शिक्षक-पद हेतु मैं स्वयं को प्रस्तुत करना चाहती हूँ। मेरी योग्यताएँ एवं अन्य महत्त्वपूर्ण विवरण इस प्रकार हैं-

नाम: रेखा भारद्वाज 

पिता का नाम: देवराज भारद्वाज 

जन्म तिथि: 11 मार्च, 1982 

पता: 129/6, शाहगंज, कानपुर 

शैक्षणिक योग्यताएँ 

 

कक्षा

विद्यालय / कॉलेज का नाम

बोर्ड

उत्तीर्ण वर्ष

प्राप्तांक

विषय

दशम

ए पी जे स्कूल

सीबीएसई

2004

65%

अंग्रेजी,गणित,हिन्दी, विज्ञान,सामाजिक

बारहवी

ए पी जे स्कूल

सीबीएसई

2006

70%

अंग्रेजी,गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र

बी, ए ऑनर्स

डी. ए. वी कॉलेज चंडीगढ़

पंजाब विश्व-विद्यालय

2009

62%

अर्थशास्त्र

अन्य योग्यताएँ एवं अनुभव

1. कत्थक-नृत्य में

2. एन.सी.सी में 'अंडर-ऑफ़ीसर'

3. नृत्य एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार प्राप्त 

4. संप्रति: 2009 से 'शिशु-पाठशाला', रकाबगंज में प्राथमिक अध्यापिका के पद पर कार्यरत। 

मुझे आशा है कि आप मुझे साक्षात्कार के लिए बुलाने की कृपा करेंगे और तब मेरे व्यक्तिगत और चरित्र को परखने का को अवसर मिल जाएगा। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपना उत्तरदायित्व निभाऊँगी।

धन्यवाद

भवदीया 

रेखा मेनन 

129/6, शाहगंज, कानपुर 

मोबाइल : 9871664455 

दिनांक : 12 फरवरी 2014