विज्ञान विषय की पढ़ाई नहीं होने के विषय में बताते हुए प्रधानाचार्य को शीघ्र विज्ञान-शिक्षक की नियुक्ति हेतु प्रार्थना-पत्र। 

सेवा में 

प्रधानाचार्य 

ज्ञानभारती साकेत 

नई दिल्ली 

विषयः दसवीं 'ए' कक्षा में विज्ञान विषय की पढ़ाई नहीं होने की सूचना हेतु

महोदय,

विनम्रता से आपको सूचित करना चाहते हैं कि पिछले पंद्रह दिनों से दसवीं 'ए' में विज्ञान की पढ़ाई नहीं हुई है। सत्र के प्रारंभ में दो महीने तक श्रीमती भावना गर्ग ने हमें यह विषय पढ़ाया था। ज्ञात हुआ है कि उनके पाँव की हड्डी टूट जाने के कारण वे डेढ़ महीने तक विद्यालय नहीं आ सकेंगी। प्रथम सत्र की परीक्षा प्रारंभ होने में मात्र बीस दिन बचे हैं। दसवीं कक्षा के अन्य वर्गों से हम बहुत पीछे हैं। कृपया शीघ्रातिशीघ्र किसी नए अध्यापक की नियुक्ति करके हमारी समस्या का समाधान करें। 

आशा है आप हम विद्यार्थियों की कठिनाई को समझते हुए नए अध्यापक की नियुक्ति होने तक प्रार्थना सभा के समय किसी अन्य विज्ञान अध्यापिका द्वारा अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था करवा देंगे जिससे अधूरा पाठ्य-क्रम पूरा हो सके।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

सौरभ नाथ 

कक्षा प्रतिनिधि : दशम 'ए' 

दिनांक : 12 सितंबर 2014