मोबाईल फोन के नुकसान 
Mobile Phone ke Nuksan

1 टेलीफोन एक जरूरी बीमारी है। यह कई तरीकों से अच्छा तथा लाभदायक है। 

2 हम अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों से फोन के द्वारा बात कर सकते हैं। हम उन्हें सन्देश भेज कर उनकी सेहत के बारे में जान सकते हैं। किन्तु यह एक सहूलत से ज्यादा आगे बढ़ गया है। 

3 जिस दिन हमारे घर में टेलीफोन लग जाता है हमारी एकान्तता खत्म हो जाती है। 

4 आपके पडोसी तथा मित्र गलत समय पर आपके घर फोन इस्तेमाल करने आ जाते हैं। कई बार फोन सनने के लिए आपको उन्हें बुलाने जाना पड़ता है। 

5 आपको इस बीच उनके साथ अपनी बैठक में बैठना पड़ता है। 

6 जब आप नहा रहे हों तो फोन सुनने के लिए आपको तौलिया बांध कर बाहर भागना पड़ता है क्योंकि आपको लगता है कि शायद यह कोई जरूरी फोन होगा। 

7 कई बार रात को सोते समय फोन की घंटी सुन कर आप एक दम से उठ जाते हैं तथा जब फोन उठाओ तो पता चलता है कि यह गलत नम्बर था। 

8 इस सबके अतिरिक्त टेलीफोन का बिल एक अलग बोझ होता है। 

9 आपको अपने मित्र तथा रिश्तेदारों के फोन के पैसे भी चुकाने पड़ते हैं। 

10 इससे आपके मन की शांति भंग हो जाती है।