किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए जिसमें चुनाव प्रचार को नियंत्रण में करने हेतु सुझाव दीजिए।


सेवा में, 

संपादक महोदय, 

दैनिक जागरण, 

कालपी रोड, कानपुर-2 


विषय:चुनाव प्रचार के नियंत्रण हेतु। 


महोदय, 

मैं आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग को निम्नलिखित सुझाव देना चाहता हूँ ताकि चुनाव-प्रचार को नियंत्रित किया जा सके-

(1) चुनाव प्रचार हेतु अवधि को सीमित किया जाए। 

(2) चुनाव प्रचार हेतु केवल दस दिन का ही समय दिया जाए। 

(3) प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया जाए। 

(4) दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर सभी मान्यता प्राप्त दलों को चुनाव-प्रचार की सुविधा प्रदान की जाए। 

(5) रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। 

(6) चुनाव-प्रचार के लिए विद्यार्थियों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया जाए। 

(7) चुनाव-प्रचार में गुंडागर्दी को रोका जाए। 

(8) चुनाव प्रचार में शराब तथा हथियारों के प्रयोग पर सख्त पाबन्दी लगायी जाए। 

(9) चुनाव-प्रचार में केवल दस वाहनों के प्रयोग की अनुमति मिलनी चाहिए। 

(10) चुनाव-प्रचार में पोस्टर केवल उचित स्थानों पर ही लगाए जाएँ। 

मुझे विश्वास है कि यदि चुनाव आयोग इन सुझावों को लागू कर दे और ईमानदारी से इनका पालन किया जाए तो चुनाव प्रचार सही प्रकार से हो सकता है और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकेंगे। 

सधन्यवाद। 

भवदीय, 

सज्जन सिंह जायस 

388, लाजपत नगर, कानपुर-4