क्रिकेट मैच का दृश्य 
Cricket Match ka Drishya 

क्रिकेट मैच दो प्रकार के होते है-टेस्ट मैच तथा एक दिवसीय मैच। एक दिवसीय मैच देखना एक उत्साह भरा अनुभव होता है। इस में हर टीम निश्चित ओवरों तक खेलती है। हजारों लोग इसे देखने आते हैं। दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टास की जाती है। जो जीतता है वह निर्णय लेता है कि पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। टीम का कप्तान खिलाड़ियों को मैदान में तैनात करता है। अम्पायर अपना-अपना स्थान ले लेते हैं। दो बल्लेबाज विकट के पास आ जाते हैं। उनसा लक्ष्य अधिक से अधिक समय तक वहां टिके रहना होता है। वे अधिक से अधिक रन बनाने का प्रयास करते हैं। वे चौके तथा छक्के मार कर तेजी से रन बढ़ाने का प्रयास करते हैं। एक बल्लेबाज के लिए शतक बनाना गर्व की बात होती है। दूसरी और गेंदबाज का यह प्रयास रहता है कि कम से कम रन बनें। वे बल्लेबाज को आऊट करने की कोशिश करता रहता है।

हर खिलाड़ी खेल को दिलचस्प बनाने में अपना योगदान देता है। इस प्रकार मैच के अंत में दोनों में से एक टीम विजेता होती है। क्रिकेट का खेल उत्साह से भरा हुआ होता है।