मेरी पसन्द की चीजें
Meri Pasand ki Chije
इस दुनिया में हर व्यक्ति को कुछ चीजें पसन्द होती हैं जो उसे खुशी प्रदान करती हैं। मुझे भी कुछ चीजों से प्यार है। ये मेरे जीवन को आसान तथा अच्छा बनाते हैं। किताबें मेरा पहला प्यार है। ये मेरी सबसे अच्छी मित्र हैं। ये खुशी तथा दुःख में सदा मेरे साथ रहती हैं। मैं अपने जेब खर्चे में से इन्हें खरीदती हूँ। मेरे घर में मेरा एक पुस्तकालय भी है। मुझे नई जगहों पर घूमना बहुत पसन्द है। मुझे प्राकृतिक सुन्दरता वाले स्थान बहुत पसन्द हैं। मुझे प्रकृति मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन लगती हैं। प्राकृतिक नजारे हमें जीवन के दुःख भूलने में सहायता करते हैं। मुझे ऐतिहासिक स्थानों पर जाना भी बहुत पसन्द है। जब भी मैं ताज, लाल किला या स्वर्ण मन्दिर की बात करती हूँ, मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं उस समयकाल में पहुंच गई हूँ। मुझे पुरानी फिल्में तथा गीत भी बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसी कई पुरानी फिल्में हैं जिन्हें आज भी देखकर ताजा महसूस होता है। इसी प्रकार पुराने गीत भी मतलब वाले तथा सही जानकारी प्रदान करने वाले होते हैं। इस सब के अतिरिक्त मुझे नए कपड़े लेना बहुत पसन्द है। मुझे चाकलेट अच्छी लगती है। जब मेरे पास ढेर सारे नए कपड़े हों तब मुझे बहुत अच्छा लगता है।
0 Comments