अनेक शब्द/वाक्यांश एक शब्द
1. जिसे जाना न जा सके अज्ञेय
2. जिसका जन्म अभी-अभी हुआ हो नवजात
3. जिसका अंत न हो अनंत
4. जिसके पास कुछ न हो अकिंचन
5. जिसकी कोई उपमा न हो अनुपम
6. जिसके आने की तिथि न हो अतिथि
7. जिसके पास कोई दूसरा न हो अद्वितीय
8. जो विधि या कानून के विरुद्ध हो अवैध
9. जिसकी तुलना न की जा सके अतुलनीय
10. जिसका आदि न हो। अनादि
11. जो कुछ न जानता हो अज्ञ
12. जिसका मूल्य न आँका जा सके अमूल्य
13. जिसकी गहराई का पता न मिल सके अथाह
14. बिना विचार किया गया विश्वास अंधविश्वास
15. जिसका कोई शत्रु न हो अजातशत्रु
16. जिसका इलाज न हो सके असाध्य
17. जो होकर ही रहे अवश्यंभावी
18. जो कम व्यय करता हो अल्पव्ययी
19. कम जानने वाला अल्पज्ञ
20. जो बिना वेतन के काम करे अवैतनिक
21. जो कुछ न करता हो अकर्मण्य
22. जो दिखाई न दे अदृश्य
23. जिसके होने में संदेह हो असंदिग्ध
24. जो इस संसार के बाहर की वस्तु हो अलौकिक
25. दोपहर के बाद का समय अपराह्न
26. जिसे जीता न सके अजेय
27. जो कभी न मरे अमर
28. जिसका वर्णन न किया जा सके अवर्णनीय
29. जो बात पहले कभी न हुई हो अभूतपूर्व
30. जिस पर अभियोग लगाया गया हो अभियुक्त
31. जिसे छोड़ा न जा सके अनिवार्य
32. जो पहले पढ़ा न हो अपठित
33. दूसरे के पीछे चलने वाला अनुयायी, अनुगामी
34. जो कभी बूढ़ा न हो अजर
35. जो आँखों के सामने न हो अप्रत्यक्ष
36. जो सहन न किया जा सके असह्य
37. मरते दम तक आमरण
38. एक देश द्वारा दूसरे देश से वस्तुएँ मँगवाना आयात
39. जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
40. छोटा भाई अनुज
41. बड़ा भाई अग्रज
42. जिसे आर-पार न देखा जा सके अपारदर्शक
43. जिसका स्पर्श करना वर्जित हो अस्पृश्य
44. अपनी हत्या स्वयं करना आत्महत्या
45. अतिथि का सत्कार आतिथ्य
46. उपजाऊ भूमि उर्वर
47. अनुपजाऊ भूमि ऊसर
48. उद्योग से संबंधित औद्योगिक
49. जो उच्च कुल में पैदा हुआ हो कुलीन
50. किए गए उपकार को न मानने वाला कृतघ्न
51. किए गए उपकार को मानने वाला कृतज्ञ
52. जो व्यक्ति अपनी बुराई के लिए प्रसिद्ध हो कुख्यात
53. क्षण में या शीघ्र टूटने वाला क्षणभंगुर
54. बड़ी इमारत के टूटे-फूटे भाग खंडहर
55. जो छिपाने योग्य हो गोपनीय
56. जहाँ जाना संभव न हो अगम
57. परस्पर एक दूसरे पर आश्रित अन्योन्याश्रित
58. जिसकी तुलना न की जा सके अतुलनीय
59. नई चीज की खोज करना आविष्कार
60. जो दूसरों से ईर्ष्या रखता हो ईर्ष्यालु
61. दूसरों के दोष खोजने वाला छिद्रन्वेषी
62. किसी वस्तु का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन करना अतिशयोक्ति
63. छिपकर टोह लेने वाला गुप्तचर
64. जीने की प्रबल इच्छा जिजीविषा
65. जो हाथ से लिखा हुआ हो हस्तलिखित
66. जिसका कोई आधार न हो निराधार
67. जिसने कोई अपराध न किया हो निरपराध
68. जिसका कोई आकार न हो निराकार
69. दो सप्ताह में होने वाला पाक्षिक
70. जो आँखों के सामने हो प्रतयक्ष
71. परदेस में जाकर बसने वाला प्रवासी
72. जिसका इलाज न हो सके लाइलाज, असाध्य
73. व्याकरण जानने वाला वैयाकरण
74. सदा रहने वाला शाश्वत
75. जो सब कुछ जानता हो सर्वज्ञ
76. जो हर स्थान पर विद्यमान हो। सर्वव्यापक
77. जो सबके साथ समान व्यवहार करे समदर्शी
78. पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना प्रायश्चित
79. माँस खाने वाला मासांहारी
80. जिसकी मरने की अवस्था हो मुमूर्षु
81. पच्चीस वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में होने वाला उत्सव रजतजयंती
82. किसी संस्था के साठ वर्ष पूरे होने पर होने वाला उत्सव हीरक जयंती
83. किसी संस्था के पचास वर्ष पूरे होने पर होने वाला उत्सव स्वर्ण जयंती
84. जिसमें संदेह हो संदिग्ध
85. युगों से चला आने वाला सनातन
86. जो बहुत बोलता हो वाचाल
87. मत देने का अधिकार मताधिकार
88. दोपहर पहले का समय पूर्वाह्न
89. जिसके नीचे रेखा अंकित हो रेखांकित
90. आदि से अंत तक आद्योपांत
91. शत्रु को मारने में समर्थ शत्रुघ्न
92. विष्णु का उपासक वैष्णव
93. शिव का उपासक शैव
94. शक्ति का उपासक शाक्त
95. पृथ्वी से संबंध रखने वाला पार्थिव
96. मुक्ति का इच्छुक मुमुक्षु
97. जो कम बोलता हो। मितभाषी
98. इस लोक से संबंधित लौकिक
99. जो शरण चाहता हो शरणागत
100. जिसमें उत्साह न रहा हो हतोत्साहित
101. जो बहुत गहरा हो अतल
102. जो दर्द से भरा हो दर्दनाक
103. जो दुविधा में पड़ा हो किंकर्तव्यविमूढ़
104. आत्मा की उन्नति से संबंधित आध्यात्मिक
105. जो सामान्य नियम से भिन्न हो अपवाद
106, जो साफ-सुथरा न हो अपरिमार्जित
107. जो पका न हो अपरिपक्व
108. धर्म से डरने वाला धर्मभीरू
109. एक दूसरे पर निर्भर परस्परावलंबी
110. भागने की क्रिया या भाव पलायन
0 Comments