खाद्यवस्तुओं तथा ऊनो कपड़ों की माँग माँ से।
आर्यकन्या-विद्यालय, पटना
1-9-12001
पूजनीया माताजी
सादर प्रणाम !
मैं सकुशल हूँ। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। हाँ कुछ वस्तुओं की आवश्यकता है। आप कृपया रामू द्वारा भेज देंगी। हमारे छात्रावास में नाश्ते में दोनों शाम हलुआ दिया जाता है। डालडा में बने हलुए से पट गडबड़ रहता है। अतः आप कृपया पकवान और नमकीन बनाकर भेज देंगी। आपके हाथों प्रेमपूर्वक बनायी गयी चीजों में जो स्वार होता है, वह इन 'बाबाजियों' द्वारा केवल पैसे ऐंठने के लिए बनायी गयी चीज में कहा । हो सके तो अदरक और किशमिश का थोड़ा अचार भी भेज देंगी। एक चीज ओ। जाड़े का समय आ रहा है। अतः दीदी से मेरे लिए कार्डिगन वुनवाकर भेज देंगी।
बाबूजी तथा दीदी को प्रणाम। मुन्नू को दुलार ।
आपकी आज्ञाकारिणी बेटी
सरिता
पता-श्रीमती शकुन्तला सिंह, प्रधानाध्यापिका,
अभयासुन्दरी बालिका माध्यमिक विद्यालय, धनबाद-826001
0 Comments