बीता अवसर फिर हाथ नहीं आता 
Bita Avsar Phir Haath Nahi Aata


बीते हुए समय की ही भाँति, बीता अवसर भी कभी फिर हाथ नहीं आता। जो भी अवसर हमारे सामने उपस्थित हो, हमें उसका अधिक-से-अधिक लाभ उठाना चाहिए। संसार में कभी-न-कभी सभी के पास भाग्योदय का अवसर आता है परंतु यदि मनुष्य उसका लाभ उठाने में चूक जाए, उसका स्वागत न करे तो वह अवसर फिर कभी हाथ नहीं आता। किसी ने सच कहा है-"इसकी कल्पना भी मत करो कि अवसर तुम्हारे द्वार पर दुबारा पुकारेगा।" उपस्थित अवसर का स्वागत करने में ही बदधिमत्ता है अन्यथा जीवन भर पछताना पड़ता है। केवल भाग्य के भरोसे बैठे रहना तो कर्महीनता का सूचक है। अवसर का सही उपयोग करने पर ही उन्नति और विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।