जिसका इलाज नहीं उसको बरदास्त करना होगा 
Jiska Ilaj Nahi Usko Bardash Karna Hoga


जीवन भले बरे का और हार और जीत का सम्मिश्रण है। बद्धिमान लोग जीत पर असीम आनन्द का अनुभव नहीं करेंगे। और हार पर शोक भी । बुद्धिमान लोग हार और जीत को एक समान मानेंगे । वे इस हार से यह सबक सीखते हैं कि यथाशक्ति प्रयल करने पर भी हार हुई है तो उसपर दखी होकर अपने संतोष और मन की शांति को बरबाद करने से कोई फायदा नहीं । अगर किसी को सिर दर्द है या बुखार तो दर्द असह्य होने के कारण दर्द रहेगा। उसे उस दर्द से निवारण पाने के लिए दवा लेनी चाहिये । दवा लेने पर भी दर्द रहे तो दर्द सहने में ही बुद्धिमानी है । ऐसे दर्द को सहना छोडकर दर्द की शिकायत करते रहने से दूसरों की सुख सुविधाओं और शांति का भंग करने लगेंगे । इसलिए अथक परिश्रम करने पर भी असफल रहें तो उन असफलताओं को सह लेना चाहिये, क्योंकि वे टाले नहीं टलनेवाली हैं।