करने से पहले खूब सोचो विचारो 
Karne se Pehle Khub Socho Vicharo


जलदबाजी में बरबादी निहित हैं - यह सर्व विधित है । किसी कार्य के शुरु करने के पहले खूब सोच विचार कर लेना चाहिये । ईश्वर ने मनुष्य के लिए ही सोचने समझने की, अच्छे बरे के परखने की शक्ति दी है, जो दसरे जीवों के लिए नहीं दी गयी है । इस सोचने समझने की शक्ति का उपयोग बुद्धिमानी से करना चाहिये । किसी कार्य के शरू करने के पहले उसके पक्ष विपक्ष में खूब सोच विचार करना चाहिये । उसके मताबिक कार्य के करने या न करने का निर्णय करना चाहिये । उस कार्य के करने का फल अच्छा होगा तो जरूर किया जाये । नहीं तो ऐसे काम करने के विचार ही छोड दें। जो भी काम बिना सोचे विचार किया जाय और उसके नतीजे पर नजर रखकर न किया जाय तो असफलता और निराशा सुनिश्चित हैं। बिना सोचे विचारे काम करना मानों कोई गहरे अंधेरे में अथाह खाई में कूद पड़ता है।