रेडियो और हम 
Radio aur Hum


एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हमें अपनी बात दूसरों से कहने और दूसरों की बात सुनने की चाह बनी रहती है। जब हमारे पास कोई नहीं होता और हमें किसी साथी की आवश्यकता अनुभव होने लगती है , उस समय रेडियो हमारी इस कमी को पूरा करता है। रेडियो विज्ञान के अद्भुत चमत्कारों में से एक है ।  यह मनोरंजन का सस्ता एवं उपयोगी साधन है तथा हमारे एकाकीपन का अनूठा साथी है। बटन दबाते ही रेडियो अपने अनेक कार्यक्रमों के साथ हमारी सवा देश-विदेश के समाचार, विभिन्न प्रकार का मधुर संगीत अनेक कार्यक्रमों के साथ हमारी सेवा के लिए उपस्थित हो जाता है। रेडियो पर, विभिन्न प्रकार का मधुर संगीत तथा शिक्षा संबंधी अनेक विषयों की जानकारी  प्राप्त होती है । एफ०एम० तथा अन्य अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से विज्ञापन भी देता है।