अपने बड़े भाई के पास एक कुशल-क्षेम का पत्र लिखें, जिसमें उनसे पत्र का उत्तर देने का आग्रह हो।
आदरणीय भाई साहब,
दिल्ली
10.2.2007
सादर चरण स्पर्श।
बहुत दिनों से आपका कोई पत्र नहीं आया। क्या बात है? कृपया अपनी कुशलता का समाचार तुरंत पत्र लिखकर बताने का कष्ट करें। घर के सभी लोग चिंतित हैं। पिता जी कभी-कभी आप पर बिगड़ भी जाते हैं। पूज्या भाभी जी का भी कोई समाचार नहीं मिला। क्या मुझसे नाराज हैं? अमित की तबीयत कैसी है? शीघ्र लिखिए। शेष कुशल है। पूज्या भाभी जी को चरण स्पर्श। अमित को बहुत-बहुत प्यार। पत्र का उत्तर शीघ्र दीजिएगा।
आपका छोटा भाई
0 Comments