क्रिकेट मैच का अनुभव
Cricket Match Ka Anubhav
खेल छात्र जीवन में पढाई की भांति अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि अध्ययन हमारे मस्तिष्क को स्वस्थ बनाता है तो खेलकूद हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिये अत्यंत आवश्यक है। भारत में अनेक खेल लोकप्रिय हैं जैसे-हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि। भारत में क्रिकेट खेल के सर्वाधिक प्रिय है। मुझे भी क्रिकेट खेलना तथा देखना अत्यंत अच्छा लगता है। मैं टीवी पर तथा क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखता हूँ। एक बार चंद्रमोहन इंटर कॉलेज तथा संजय गांधी इण्टर कॉलेज के बीच क्रिकेट मैच राजकीय विद्यालय के मैदान पर नवंबर माह में हुआ था। मैंने उस मैच का भरपूर आनन्द लिया। मैदान पर दोनों टीमों के कप्तानों को बुलाकर टॉस किया गया। संजय गांधी इण्टर कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनके बल्लेबाज अच्छे थे। उन्होंने चन्द्रमोहन इण्टर कालेज टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। सलामी बल्लेबाजों ने बिना किसी कष्ट के प्रथम दस ओवरों में 85 रन बना दिये। किन्तु किसी कारणवश दोनों बल्लेबाजों का ध्यान भंग हुआ तथा दोनों थोड़े अंतराल में आउट होकर पवेलियन आ गये। लेकिन उन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मजबूत आधार दिया।
इसका लाभ बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने उठाया तथा बाद के पन्द्रह ओवरों में अपनी टीम के लिये 115 रन और जोड़े तथा कुल 200 रन बना लिये। इसके बाद खिलाड़ियों को कुछ समय का आराम दिया गया। फिर चन्द्रमोहन इण्टर कालेज टीम के बल्लेबाज 201 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मैदान पर उतरे। किन्तु संजय गांधी कॉलेज के गेंदबाज भी अपने बल्लेबाजी की भांति उत्तम थे। उन्होंने चन्द्रमोहन विद्यालय के बल्लेबाजों को कभी खुलने नहीं दिया तथा नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। संजय गांधी कॉलेज के क्षेत्ररक्षक भी उत्तम थे। उन्होंने कुछ अत्यंत कठिन कैच किये। फलस्वरूप संजय गांधी विद्यालय ने चन्द्रमोहन कॉलेज के बल्लेबाजों को कुल 151 रनों पर आउट कर दिया तथा मैच जीत लिया। हमारे नगर के जिला जज ने विजेता टीम को पुरस्कार दिये। उन्होंने छात्रों को बताया कि खेल में हारना-जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेलों में खेल भावना के साथ भाग लेना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसके बाद सभी विद्यार्थियों, लोगों, अध्यापकों को जलपान कराया गया। इस प्रकार मैंने अत्यंत रोमांचक क्रिकेट मैच का आनन्द लिया।
0 Comments