मेरी कक्षा का मॉनीटर
Meri Kaksha Ka Monitor
मैं कक्षा आठ अका छात्र हँ तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में पढ़ता हूँ। मेरी कक्षा में 55 विद्यार्थी हैं। किन्तु मेरी कक्षा में मेरा सबसे अच्छा मित्र मोहन सिंह है। वह कक्षा के सर्वाधिक मेधावी विद्यार्थियों में से एक है। वह ही कक्षा का मॉनीटर है। वह अत्यंत बुद्धिमान, शिष्ट तथा आज्ञाकारी छात्र है। वह पढ़ने में ही नहीं बल्कि खेलों में भी प्रवीण है। वह कॉलेज की जूनियर हॉकी तथा क्रिकेट टीम का सदस्य है। वह निबन्ध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी भाग लेता है। जब अध्यापक कक्षा में नहीं होते हैं तो वह कक्षा की देखभाल करता है तथा छात्रों को शोर आदि करने से रोकता है। वह स्वयं अत्यधिक शिष्ट, मेधावी छात्र है। अतः अन्य छात्र भी उससे प्रभावित रहते हैं। इसीलिये वह कक्षा पर अच्छी तरह नियंत्रण रखता है।
वह सदैव साफ कपड़े पहनकर विद्यालय आता है। वह स्वयं तो मन लगाकर पढ़ता है तथा अन्य छात्रों को भी गहन अध्ययन की प्रेरणा देता है। उसकी हस्तलिपि भी अत्यंत सुन्दर है। वह सदैव समय पर विद्यालय आता है तथा प्रात: प्रार्थना में भाग लेता है। वह कभी अनियमित रूप से विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होता है। वह कक्षाध्यापक की अनुमति लेकर ही विद्यालय से छुट्टी लेता है। वह एक आदर्श विद्यार्थी है। विद्यालय के अध्यापक ही नहीं बल्कि प्रधानाचार्य भी उससे अत्यंत प्रसन्न रहते हैं। इस वर्ष का श्रेष्ठ मॉनीटर का पुरस्कार भी उसे ही प्राप्त हुआ है। वह कक्षा के सभी छात्रों का अच्छा मित्र है किन्तु वह कक्षा के अनुशासन के प्रति सदैव सचेत रहता है। वह किसी भी छात्र को कक्षा में अनुशासन तोड़ने नहीं देता है। पिछली कक्षा में वह सर्वाधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ था। उसके इन्हीं गुणों के कारण मैं उसे पसन्द करता हूँ तथा उसके यही गुण उसे कक्षा मॉनीटर पद के योग्य बनाते हैं।
0 Comments