मेरी कक्षा 
Meri Kaksha



मेरा नाम अमन है। मैं कक्षा सात 'ब' का छात्र हूँ। मैं सैन्ट जॉन्स इण्टर कॉलेज, आगरा का विद्यार्थी हूँ। मेरी कक्षा कमरा नं. 12 में लगती है। यह प्रार्थना हॉल के ठीक सामने है। मेरी कक्षा में कुल साठ छात्र पढ़ते हैं। इन छात्रों की संख्या के हिसाब से मेरी कक्षा अत्यंत बड़ी है। इसमें एक साथ अस्सी छात्रों तक के बैठने की व्यवस्था है। हमारी कक्षा में कुल मिलाकर छ: दरवाजे और खिड़कियां हैं। हमारा कक्षा कक्ष अत्यंत हवादार है। इसमें रोशनी की पूरी व्यवस्था है। इसमें छः ट्यूबलाइट तथा चार बल्ब लगे हैं। इसमें पंखों की भी पर्याप्त व्यवस्था है।


हमारी कक्षा में दो बड़े श्यामपट हैं। बच्चों के बस्ते रखने के लिये अलग से अलमारियां बनी हैं। हमारे कक्षाध्यापक का नाम श्री रवि मेहरोत्रा है। वे अत्यंत सौम्य तथा शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। किसी खतरे की सूचना देने के लिये एक अलार्म लगा है जो विद्यालय की अनुशासन समिति के कमरे में बजता है। हमारी कक्षा की दीवारों पर तेल की पॉलिश कराई गई है। दीवारों पर विद्यालय के संस्थापक प्रियालाल जी की तस्वीर के साथ साथ देश के महापुरुषों जैसे पं. नेहरू, गुरु टैगोर, डा. जाकिर हुसैन, भगत सिंह, डा. अबुल कलाम की तस्वीरें टंगी हैं। जिससे छात्र उनकी तरह ही अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा लें। कक्षा में दो मॉनीटर भी हैं जो किसी भी अध्यापक की अनुपस्थिति में कक्षा की शिक्षण व्यवस्था देखते हैं। कक्षा में प्रतिदिन दो बार झाडू पौंछा लगाया जाता है तथा हफ्ते में दो बार मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी होता है। लेकिन यह छिड़काव तब होता है जब विद्यालय की छुट्टी हो जाती है। ताकि मच्छर मार दवा का छात्रों के स्वास्थ्य पर कोई गलत प्रभाव न पड़े। मेरी कक्षा वास्तव में अत्यधिक अच्छी है। वहाँ पूरा वातावरण शिक्षा के अनुकूल रहता है।