विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Vidyalaya Ka Varshik Utsav
विद्यालय का एक छात्र के जीवन में अत्यंत महत्व है। विद्यालय शिक्षा का एक मन्दिर होता है। एक विद्यालय में समय-समय पर बहुत से समारोह होते हैं। किन्तु किसी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उसका सबसे महत्वपूर्ण समारोह होता है। मैं डा. जाकिर हुसैन इण्टर कालेज का छात्र हूँ। हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर वर्ष फरवरी की 12 तारीख को धूमधाम से मनाया जाता है। 12 फरवरी को हमारे विद्यालय के संस्थापक श्री आबिद हुसैन का जन्मदिन आता है। विद्यालय के सभी छात्र तथा शिक्षक अत्यंत उत्साह से भाग लेते हैं। इस दिन विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान तथा कला प्रदर्शनी, नाटक का मंचन होता है। बच्चे विभिन्न प्रकार के गीत सुनाते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों को तथा विद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये जाते हैं। हमारे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में एक विशेष अतिथि को भी बुलाया जाता है। इस साल भी हमारे विद्यालय में वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस बार हमारे वार्षिकोत्सव के विशेष अतिथि विद्यालय के ही भूतपूर्व छात्र, जो अब भारतीय सेना में बिग्रेडियर हैं, श्री अरविन्द कौल थे। सुबह दस बजे से ही विद्यालय में कार्यक्रम आरम्भ हो गये। समारोह का आरम्भ राष्ट्रगान से हुआ। फिर विद्यार्थियों ने गजलों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फिर छात्रों ने आजकल के भ्रष्ट नेताओं पर एक व्यंगात्मक नाटक का मंचन किया। श्री अरविन्द कौल ने हमारे विद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित कला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों का संचालन हमारे विज्ञान शिक्षक श्री माथुर ने किया तथा समारोह की अध्यक्षता हमारे प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद आदिल अली ने की।
सभी कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये। सभी पुरस्कार श्री अरविन्द के हाथों से प्रदान किये गये। मुझे भी निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, जूनियर स्तर की हॉकी टीम विजेता का पुरस्कार मिला। सभी छात्र तथा शिक्षक अत्यंत प्रसन्न थे। समारोह के पश्चात् श्री अरविन्द ने देश के विकास में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अधिकारी बनने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान तथा आदर्श नागरिक बनने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि देश की हर समस्या की जड़ अशिक्षा है। अतः सभी छात्र न केवल स्वयं अच्छी तरह अध्ययन करें बल्कि अशिक्षित बच्चों तथा लोगों में भी शिक्षा का प्रकाश फैलाने का अपनी ओर से प्रयास करें। अंत में हमारे प्रधानाचार्य ने सभी लोगों को समारोह में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। फिर उन्होंने समारोह समाप्ति की घोषणा कर दी। इस प्रकार सभी छात्र, शिक्षक तथा अन्य अतिथि प्रसन्नतापूर्वक अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गये।
0 Comments