आदमी बहरा क्यों हो जाता है 
Aadmi Behra Kyo ho jata hai



असल में बहरापन दो प्रकार हो होता है-1. जन्म से, 2. कान की किसी दुर्घटना या रोग के कारण।

बहरेपन में व्यक्ति या तो सुन ही नहीं पाता और अगर सुन भी सकता है तो बहुत कम। असल में जन्म से बहरेपन के कई कारण होते हैं जैसे गर्भाधारण में तीन महिने तक अगर महिला को खसरा हो जाता है तो पैदा होने वाला बच्चा बहरा हो सकता है। जन्म के बाद के बहरेपन के भी कई कारण हो सकते है। बहरेपन में बाहर से ध्वनि तरगें कान के अंदर तक नहीं पहुंचती इस प्रकार का बहरापन कान में मैल जमने के कारण होता है। अक्सर कान की नाड़ियां किसी चोट या फिर अधिक तीखी आवाज के कारण फट जाती है जिसके कारण भी हमें सुनाई नहीं देता। उम्र के बढ़ने पर भी कम सुनाई देता है क्योंकि यों बढ़ी हुई हड्डियां ध्वनि तरंगों के मुख्य भाग तक पहुंचने में रुकावट डालती हैं। आज वैज्ञनिकों ने ऐसे यंत्र को ईजाद कर लिया है जिन्हें कान में लगाने से मंद ध्वनि भी ठीक से सुनाई देती है।