पीसा की मीनार क्यों झुकी हुई है 
Pisa Tower Jhuka kyo hai 



इटली शहर में बनी पीसा की मीनार एक तरफ को झुकी हुई है शायद यही कारण है कि यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। सफेद संगमरमर की बनी यह मीनार चार मीटर मोटी और आठ मंजिल इस मीनार की लंबाई पचपन मीटर है। इस मीनार का निर्माण वर्ष 1174 ई. में शुरू होकर 1350 ई. में पूरा हुआ। जब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ऐसी किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह झुक जाएगी। यह मीनार पांच मीटर झुकी हुई है। इसकी तीसरी मंजिल बनते-बनते यह मीनार झुकना शुरू हो गई। इसका एक कारण यह भी माना जाता है कि इसकी नींव बालू युक्त जमीन पर रखी गई।

उस समय तो इस मीनार को पूरा कर दिया गया परंतु पिछले सौ वर्षों में यह झुकाव बढ़ रहा है।

इस झुकी हुई मीनार को देखकर प्रश्न उठता है कि यह मीनार गिर क्यों नहीं जाती? असल में विज्ञान के एक सिद्धांत के अनुसार कोई भी वस्तु तब तक स्थिर रहती है जब तक कि उसके गुरुत्वकेन्द्र से खींची गई उर्ध्वाधर रेखा वस्तु के आधार से गुजरती है और गुरुत्वकेंन्द्र वह बिंदु है जहां उसका समस्त द्रव्यमान केंद्रित हो। अभी तक इस मीनार के गुरुत्वकेंद्र से खींची गई उध्वाधर रेखा आधार से गुजरती है इसलिए यह मीनार स्थिर है। जैसे ही झुकते-झुकते यह रेखा इसके आधार से बाहर निकल जाएगी तो एक दिन यह मीनार अवश्य गिर जाएगी।