अपने मामा जी को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।


पी 307, सरोजिनी नगर 

नई दिल्ली 

दिनांक : 17-11-20... 

आदरणीय मामा जी 

सादर प्रणाम 

आज ही आपका भेजा हुआ सुन्दर-सा उपहार मिला। मुझे ही नहीं मेरे सभी मित्रों को यह उपहार बहुत पसंद आया है। मैं आशा कर रहा था कि इस बार मेरे जन्मदिन पर आप खुद आएंगे, परंतु व्यस्तता के कारण आप नहीं आ पाए। आपकी मैंने बहुत प्रतीक्षा की। आपके द्वारा उपहार स्वरूप भेजी गई घड़ी वास्तव में बहुत सुंदर है जो मुझे हर समय आपके स्नेह की याद दिलाती रहेगी। इतने सुंदर उपहार के लिए मैं आपका आभारी हूँ। 

पूज्य मामी जी को मेरी ओर से सादर प्रणाम तथा बबलू को प्यार।

आपका भानजा 

राजू