वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए।
51/214, सरस्वती विहार
नई दिल्ली
11 जुलाई, 20...
प्रिय मित्र कमलेश
सप्रेम नमस्ते
अभी-अभी मुझे तुम्हारी माता जी का पत्र मिला है। इस पत्र में घर के समाचारों के अलावा एक अन्य महत्त्वपूर्ण समाचार यह है कि तुमने अंतर्विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। सच कमलेश! मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है। मैंने इसका जिक्र अपने नए मित्रों से भी किया है। वे भी अत्यंत प्रसन्न हुए। कमलेश तुम में बहुत आत्मविश्वास है। मैं जानता हूँ कि अभी तो तुम ऐसी कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाकर जीत के झंडे गाड़ोगे।
एक बार पुनः बधाई स्वीकार करो। मेरी ओर से अपने माता-पिता को चरण स्पर्श तथा मुन्ना एवं टीना को प्यार कहना।
तुम्हारा मित्र
मनीष
पत्र पाने वाले का नाम और पता
0 Comments