अपने मित्र को अपने नए विद्यालय की कुछ विशेषताएं बताते हुए पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन 

क०ख०ग० नगर 

25 जून, 20... 


प्रिय रवि 

सप्रेम नमस्ते 

अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिला है, पढ़कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि अब तुम्हारा स्वास्थ्य पहले से बहुत अच्छा है। मेरी ईश्वर से कामना है कि तुम जीवन में लगातार उन्नति करते हुए आगे बढ़ते रहो। 

तुमने मेरे विद्यालय के विषय में पूछा है। मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि मेरा नया विद्यालय इस क्षेत्र में मुकुट के अनमोल रत्न के समान है। इस विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी तरसते हैं। यहाँ का वार्षिक परीक्षाफल, सुंदर तथा प्रदूषण रहित वातावरण, सुयोग्य एवं परिश्रमी अध्यापक तथा मेधावी छात्र इस विद्यालय की अनमोल पूँजी हैं। जहाँ एक ओर इसका वार्षिक परीक्षा परिणाम हर वर्ष लगभग 100 प्रतिशत आता है वहीं खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य गतिविधियों में भी इस विद्यालय ने धाक जमा रखी है। 

इस विद्यालय का लाल ईंटों से बना भवन अत्यंत सुंदर व आकर्षक है। लगभग 100 से भी अधिक कमरे आधुनिक डैस्कों एवं अन्य आवश्यक सामग्री से सुसज्जित हैं। चारों ओर छायादार वृक्ष तथा फूलों के सुंदर बगीचे हैं। यहाँ का सुंदर पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष, क्रीडाकक्ष इसकी शोभा में चार चाँद लगाते हैं। इस विद्यालय में लगभग 4000 छात्र हैं, जो आज्ञाकारी, मेधावी, परिश्रमी एवं सभ्य हैं। 

यहाँ छात्रावास का माहौल भी बहुत अच्छा है। प्रात:काल की सैर तथा हल्का व्यायाम करने के पश्चात स्नानादि से निवृत्त होने पर हमें नाश्ते में दूध दिया जाता है। छात्रावास के अधीक्षक महोदय नियमों के कठोर परंतु अत्यंत मृदुल स्वभाव के हैं। दोपहर तथा रात का भोजन पौष्टिक एवं स्वादिष्ट होता है। मुझे आशा है इस वर्ष मैं प्रथम श्रेणी प्राप्त कर लूँगा। 

तुम्हारा मित्र 

अ० ब०स० 

पत्र पाने वाले का नाम और पता