अपने मित्र को एक पत्र लिखें जिसमें यह बताएं कि आपने पिछली गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई।


281 गोखले नगर

भोपाल (म०प्र०) 

दिनांक : 22-7-20..... 

प्रिय प्रदीप

सप्रेम नमस्ते 

तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि तुम पिछली गर्मी की छुट्टी में अपने चाचा के यहाँ इंदौर गए थे। मैं भी गर्मी की छुट्टी में घर में नहीं था। मैं तुम्हें इस पत्र में यह बता रहा हूँ कि मैंने गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई।

ज्योंही मेरा स्कूल बंद हुआ, मैं घर चला गया। मेरी माँ मुझे देखकर बहुत ही प्रसन्न हुई। लगभग एक सप्ताह तक मैं घर पर रहा। मैंने यह समय अपने मित्रों से मिलने एवं उनके साथ घूमने में बिताया। उसके बाद मैं बिलासपुर चला गया। वहाँ मेरे चाचा जी रहते हैं। शेष छुट्टी मैंने बिलासपुर में ही बिताई। बिलासपुर बड़ी ही सुंदर जगह है। वहाँ बहुत-सी चीजें देखने के लायक हैं। मैंने सभी प्रमुख चीजों को देखा। वहाँ की जलवायु भी अच्छी है। में रोज सुबह एक घंटा अपने चाचा जी के साथ टहलता था। रास्ते में वे मुझे नई-नई बातें बताते थे। वहाँ की जलवायु से मेरे स्वास्थ्य में भी बहुत सुधार हुआ। शाम को लगभग दो घंटे तक मेरे चाचा जी मुझे पढ़ाते थे। इस तरह मैंने छुट्टी का हर तरह से सदुपयोग किया। छुट्टी समाप्त होने पर मैं बिलासपुर से सीधे स्कूल ही आ गया। 

तुम्हारा अभिन्न 

कौशल 

पत्र पाने वाले का नाम व पता 

श्री प्रदीप वर्मा 

एस० 50, विश्वास पार्क

उत्तम नगर, नई दिल्ली-110059