अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर बधाई देते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

लक्सा, वाराणसी 

19-11-20... 

प्रिय रेणुका 

यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुम बी०ए० की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर गई हो। तुम्हारी इस शानदार सफलता पर मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देती हैं और आशा करती हूँ कि अगली परीक्षाओं में भी तुम्हें इसी प्रकार सफलता मिलती रहे। चूँकि तुम परीक्षा में प्रथम आई हो, अतएव विश्वविद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति और स्वर्णपदक दोनों तुम्हें मिलेंगे। मेरा पूर्ण विश्वास है कि तुम अपनी पढ़ाई जारी रखोगी और एम०ए० में नाम लिखाने का प्रबंध करोगी। मेरा तो विचार है कि तुम्हें आई० ए० एस० की प्रतियोगिता-परीक्षा में भी सम्मिलित होना चाहिए। भगवान तुम्हारा पथ प्रशस्त करें। 

मैं कुशल से हूँ, तुम्हारा कुशल चाहती हूँ। 

तुम्हारी सहेली 

आशा 

पत्र पाने वाले का नाम व पता

......