आपने अपने विद्यालय में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन करवाया और आपकी इसमें सक्रिय भागीदारी रही। इस समारोह का अनुभव बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें। 


परीक्षा भवन 

नई दिल्ली 

दिनांक : 13 मार्च 20.... 

प्रिय अनुज 

सदैव प्रसन्न रहो 

मैं यहाँ सकुशल रहकर आशा करता हूँ कि तुम भी सपरिवार सानंद होगे और अपनी पपढ़ाई पर भरपूर ध्यान दे रहे होगे। इस पत्र में मैं तुम्हें अपने विद्यालय में मनाए गए वृक्षारोपण समारोह के बारे में लिख रहा हूँ, जिसमें अन्य छात्रों के साथ मैंने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। हमारे विद्यालय में जुलाई के प्रथम पखवाड़े में वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाने का निश्चय किया गया था। मैंने पहले से ही निश्चय कर लिया था कि इस साल अपनी कक्षा के अन्य छात्रों के मुकाबले अधिक पौधे लगाऊँगा। इस माह के द्वीतीय सप्ताह में बहुत अच्छी वर्षा हुई। मैंने प्रधानाचार्य का पत्र लिया और पास की नर्सरी से फूल, छायादार पेड़ तथा कुछ बड़े वृक्षों के पौधे लाया, जिसमें गुड़हल, गेंदा, अशोक, बोगेन बेलिया, नीम तथा बरगद के पेड़ थे। तुम्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि मैंने पच्चीस पौधे लगाए तथा अन्य पौधों को लगवाने में दूसरे छात्रों की मदद पौधों की देखभाल कर रहा हूँ। इस कार्य के लिए समापन समारोह में मुझे पुरस्कृत भी किया गया। मैं तुम्हें भी सलाह देता हूँ कि घर के आस-पास पड़ी भूमि पर तुम भी कुछ पौधे लगाओ। माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना। शेष सब ठीक है। 

तुम्हारा अग्रज

क०ख०ग०