विद्यालय में नियमित उपस्थित रहने और परीक्षा की तैयारी भली-भाँति करते रहने की सलाह देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
12 मार्च 20...
प्रिय अनुज
सस्नेह प्यार
मैं स्वयं सकुशल रहकर आशा करता हूँ कि तुम भी सकुशल होगे। कल तुम्हारे कक्षाध्यापक का भेजा हुआ पत्र मिला, जिससे तुम्हारी कम उपस्थिति तथा परीक्षा की अपूर्ण तैयारी के विषय में जानकर हम सभी को बड़ा दुख हुआ। पता चला कि तुम नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते हो और अपने साथियों के साथ विद्यालय के बजाए घूमने चले जाते हो। इससे तुम्हारी परीक्षा की तैयारी आधी-अधूरी है। पिछली सत्रीय परीक्षाओं में भी तुम्हारे बहुत अच्छे अंक न आने का भी कारण अब समझ में आ रहा है। दसवीं कक्षा में अच्छे अंक आए बिना अच्छे विद्यालय में प्रवेश तथा विज्ञान की पढ़ाई नहीं हो सकेगी। स्वयं तुम्हारी तथा माता-पिता की इच्छा है कि तुम डॉक्टर बनो जो इस तरह की पढ़ाई से संभव नहीं है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। तुम्हारे पास अब भी समय है। तुम नियमित रूप से कक्षा में जाओ और अपनी परीक्षा की भली-भाँति तैयारी करो। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। पूज्य माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा अग्रज
रवि मौर्य
0 Comments