डाक में अनियमितता के विषय में पोस्टमास्टर को पत्र ।
74, मियांवाली कालोनी,
गुड़गाँव-15.
10 अप्रैल, XX
सेवा में,
पोस्मास्टर,
गुड़गाँव,
हरियाणा,
विषयः पत्रों के अनियमित प्रतिपादन के खिलाफ शिकायत
श्रीमान जी,
मैं आपके ध्यान में यह लाना चाहता हूँ कि मेरे नाम पर आए पत्र ठीक ढंग से नहीं पहुँच रहे। अक्सर वे या तो देर से आते हैं या मेरे लेटर बाक्स में डाले जाने की बजाए लापरवाही से फेंक दिए जाते हैं।
श्री X, जो हमारे इलाके के डाकिया हैं, बहुत कठोर, अनियमित और लापरवाह हैं, मैंने कई बार उन्हें पत्र लैटर बाक्स में डालने की प्रार्थना की है पर कोई असर नहीं हुआ। कई बार वह पास में खेल रहे लड़कों को मेरा पत्र पकड़ा जाता है। उसकी लापरवाही से कई ज़रूरी पत्र खो चुके हैं।
मेरी प्रार्थना है कि आप इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से जांच करें और मुझे आगे इस समस्या से बचाने के लिए ज़रूरी कार्यवाई करें।
धन्यवाद सहित,
आपका विश्वसनीय,
ABC.
0 Comments