आप ने अपना घर बदल लिया है। अब अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को पता बदलवाने तथा नये पते पर आप के पत्र भेजने के लिए पत्र लिखो ।

119-बी, राम नगर

दिल्ली-110092

15. अप्रैल, XX


सेवा में,

पोस्टमास्टर,

कृष्णा नगर

दिल्ली-92 


श्रीमान,

सविनय निवेदन है कि हमने एच-19, राम नगर से 119-बी, राम नगर दिल्ली-92 में निवास बदल लिया है। हमने अभी सीगी मित्रों और सम्बन्धियों को पता बदलने का समाचार नहीं दिया है। इसलिए मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि हमारी डाक एच-19 नगर से 119-बी, राम नगर, दिल्ली-92 में भेज दी जाए।

मुझे आशा है इस विषय में आप उचित कदम उठाएंगे।

धन्यवाद सहित,

भवदीय,

हस्ताक्षर

XYZ.