अपने इलाके के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख कर अपने मोहल्ले में गन्दगी के विषय में शिकायत करें।


बी-109, विकासपुरी,

पॉकेट-बी, नई दिल्ली।

18 जुलाई, 19XX

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

विकासपुरी, नई दिल्ली।


विषयः हमारे इलाके में गन्दगी के हालात के विरुद्ध शिकायत |

श्रीमान,

मैं आपके ध्यान में अपने इलाके में फैली गन्दगी के हालात लाना चाहता हूँ। सफाई कर्मचारी अपना काम ईमानदारी और नियमितता से नहीं करता। हमारे इलाके की सभी नालियाँ कूड़े से भरी पड़ी हैं। बारिश में पानी वहाँ खड़ा हो जाता है और सारे इलाके में बुरी तरह बदबू फैल जाती है। वहाँ महामारी फैलने की हर संभावना रहती है। हमने कई बार वहाँ के सफाई निरीक्षक को इस विषय से अवगत करवाया है परन्तु कोई परिणाम नहीं निकला। मैं, सभी निवासियों की ओर से आपको विनम्र प्रार्थना करता हूँ कि आप युद्ध स्तर इस मामले में जांच करे इससे पहले कि देर हो जाए। मुझे आशा है कि ज़रूरी कदम जल्द उठाऐ जाऐंगे।

धन्यवाद सहित,

आप का,

ABC.