अपने स्कूटर 'की चोरी के विषय में इलाके के एस.एच.ओ. को पर लिखो।
66, ईस्ट पटेल नगर,
नई दिल्ली-11008.
17 जून, 19XX
सेवा में,
एस.एच.ओ., पश्चिमी पटेल नगर
नई दिल्ली-110008.
श्रीमान जी,
आज सुबह 10.15 बजे के करीब मैंने अपना स्कूटर पंजाब नेशनल बैंक ईस्ट पटेल मार्ग के बाहर खड़ा किया। मैंने उसमें ताला लगाया और बैंक में . पैसे जमा करवाने चला गया। इसमें मुझे मुश्किल से पांच या छः मिनट लगे। पर उस का कोई पता नहीं चला। जब मैं बाहर आया तो अपना स्कूटर वहाँ से गायब पाया। मैंने इधर-उधर देखा
कृपया स्कूटर चोरी होने की मेरी शिकायत दर्ज कर लीजिए। यह XX बजाज सुपर रंग हल्का नीला, नम्बर DL-45, D-4569 है। मैंने इसे बग्गा सर्विस, लिंग रोड दो महीने पहले खरीदा था। मेरी प्रार्थना है कि आप अपने ।
कर्मचारियों से कह कर इसका पता चलवाएँ।
धन्यवाद सहित,
आपका विश्वासपात्र,
XYZ.
0 Comments