अपने मालिक मकान को घर की मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखो।


752, अमर कालोनी

लाजपत नगर

नई दिल्ली-110020.

जुलाई 16, XX

श्रीमान जी,

आपके ध्यान में यह लाना चाहता हूँ कि जिस घर मैं रह रहा हूँ उसे जरुरी मरम्मत चाहिए। वर्षा के दौरान इसकी छतों में काफी पानी टपकता है। इसकी सफेदी भी होनी चाहिए। स्नानग्रह और रसोई के फर्श बुरी हालत में है। रसोई का दरवाज़ा डीमक ने खा लिया है और इसे बदलने की ज़रूरत है।

मेरी आपसे प्रार्थना है कि जिन चीज़ों के बारे में आपको ऊपर लिखा है उन्हें जल्दी ठीक करा दीजिए या बदलवा दीजिए।

धन्यवाद सहित,

आपका,

ABC.