आप ध्रुव अपार्टमैन्ट, नई दिल्ली के निवासी हैं। सोसायटी के लोगों के लाभ हेतु, पब्लिक लाइब्रेरी खुलवाने के लिए ध्रुव सोसायटी के अध्यक्ष को पत्र लिखो।
बी-49, ध्रुव अपार्टमैन्टस
दिल्ली-110091
5 अगस्त, XX
सेवा में,
अध्यक्ष,
ध्रुव अपार्टमैन्टस,
दिल्ली-110091.
विषय : समुदायिक केन्द्र में पब्लिक लाइब्रेरी खुलवाने हेतु।
श्रीमान जी,
कालोनी के निवासियों की ओर से मैं आपके ध्यान में एक पुस्तकालय की आवश्यकता को लाना चाहता हूँ। यह समुदायिक केन्द्र में खोला जा सकता है।
इससे युवा और बजुर्ग लोगों को लाभकारी तरीके से समय बिताने में सहायता होगी। समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, तत्कालीन तथा अन्य विषयों पर पुस्तकें कालोनी के बच्चों के लिए भी सहायक होंगी। वे अपने समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकेंगे। मुझे आशा है कि पुस्तकालय खोलने के सुझाव को उसके अनगिनत लाभों के कारण जरूर ध्यान में रखा जाएगा।
धन्यवाद सहित,
आपका शुभचिन्तक
XYZ.
0 Comments