वायुमंडल (एटमॉसफीयर) का अंत कहां होता है?
वायुमंडल जमीन के स्तर से शुरू होता है। पृथ्वी की सतह से जितनी ज्यादा दूरी होती है, वायुमंडल की परत उतनी ही मोटी होती है। करीब 10,000 मीटर पर यह समुद्रतल के मुकाबले केवल एक तिहाई घना होता है। 800 किलोमीटर के ऊपर वायुमंडल अंतरिक्ष की शून्यता में मिल जाता है।
0 Comments