कीटभक्षी पौधे (कार्निवोरस प्लांट्स) Carnivorous plants क्या हैं?
जंतुओं के अतिरिक्त कुछ पौधे अपने भोजन के लिए कीड़ों को पकड़ते हैं। यही पौधे कीटभक्षी पौधे कहलाते हैं। चूंकि ये पौधे स्वयं प्रोटीन निर्मित नहीं कर पाते, इसलिए ये इसे कीड़े-मकोड़ों से प्राप्त करते हैं। वीनस फ्लाई ट्रैप, पिचर प्लांट, सनड्यू प्लांट आदि कीटभक्षी पौधों के कुछ उदाहरण हैं। शिमला की पहाड़ियों में पाया जाने वाला 'इंडियन पाइप' नाम का पौधा भी कीड़े खाता है ।
0 Comments