शाकभक्षी (हर्बीवोर्स) Herbivore क्या होते हैं?

ऐसे जीव-जंतु, जो भोजन के लिए केवल पेड़-पौधों पर निर्भर होते हैं, शाकभक्षी कहलाते हैं। इन्हें शाकाहारी भी कहते हैं। खरगोश, हिरण, गाय, गोरैया, गिलहरी और मधुमक्खी जाने-पहचाने शाकाहारी हैं। पौधों में मौजूद पदार्थों को पचाने के लिए इनमें विशिष्ट दांत होते हैं और ये जीव पाचन के लिए विशेष एंजाइम भी स्रावित करते हैं।